आपके न्यूज़लेटर का सही और स्थायी ठिकाना

WordPress.com पर अपना न्यूज़लेटर बनाएं और सीधे अपने रीडर्स के इनबॉक्स तक पहुंचें. सब्सक्राइबर्स बढ़ाएं, पुराने न्यूज़लेटर आर्काइव करें और अपने कंटेंट से कमाई करें — सब कुछ एक ही जगह.

सोचिए कि आपका न्यूज़लेटर क्या-क्या कर सकता है

अपने कंटेंट पर पूरा कंट्रोल रखें

आपका कंटेंट, आपका डेटा और आपकी ऑडियंस — सब कुछ आपके पास रहता है. WordPress.com पर आप बिना किसी झंझट के अपने न्यूज़लेटर को लंबे समय तक मैनेज और बढ़ा सकते हैं.

क्रिएटर्स के लिए बनी किफ़ायती कीमतें

मुफ़्त में शुरू करें, और जितने चाहें सब्स्क्राइबर जोड़ें व जितने चाहें ईमेल भेजें. पेड सब्स्क्रिप्शन में कम फीस का सीधा मतलब है कि जैसे-जैसे आप बढ़ेंगे, आपकी कमाई ज़्यादा बचेगी.

ध्यान भटकाने से मुक्त अनुभव

सोशल-फीड वाले प्लेटफ़ॉर्म की जगह, अपने रीडर्स से सीधे और भरोसेमंद तरीके से जुड़ें. ईमेल के ज़रिए ऐसी कम्युनिटी बनाएं जो सच में आपके कंटेंट में रुचि रखती हो.

अपने कंटेंट से कमाई करें

पेड न्यूज़लेटर, सब्सक्रिप्शन, मेंबरशिप या डिजिटल प्रोडक्ट्स — सब कुछ सीधे अपनी साइट से सेट करें और मैनेज करें, बिना किसी अतिरिक्त टूल के.

नई ऑडियंस तक पहुँचें

WordPress.com का Reader और अन्य ग्रोथ टूल्स आपके न्यूज़लेटर को नए रीडर्स तक पहुँचाने में मदद करते हैं. समान सोच वाले क्रिएटर्स और दिलचस्प ऑडियंस से आसानी से जुड़ें.

न्यूज़लेटर से कहीं ज़्यादा

WordPress.com पर आप सिर्फ़ न्यूज़लेटर ही नहीं, बल्कि वेबसाइट, ब्लॉग, स्टोर और मेंबरशिप भी बना सकते हैं — एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म जो आपके साथ आगे बढ़ता है.

सबसे अलग पहचान बनाएं

दिखने में अलग और खास, पैटर्न और थीम के साथ न्यूज़लेटर तैयार करें. या अपनी क्रिएटिविटी दिखाएं और हर पहलू को कस्टमाइज़ करके इसे और भी अनोखा बनाएं.

सिर्फ़ हमारी बातें सुनकर ही फ़ैसला न लें

स्विच करें

क्या आप सोशल मीडिया-स्टाइल वाली सुविधाएं, ज़्यादा फीस और खुद का काम करने की बजाय किसी कंपनी के ब्रांड पर काम करने से थक गए/गई हैं? Substack से अपना न्यूज़लेटर इम्पोर्ट करें और ऐसे क्रिएटर्स की कम्युनिटी में जुड़ें जो स्थायी विकास कर रहे हैं.

हम कहीं नहीं जा रहे हैं

WordPress.com 18 सालों से हर दिन 20 मिलियन से अधिक ईमेल भेज रहा है, और हमारा प्लान अगले 100 सालों तक मौजूद रहने का है. सुनिश्चित करें कि आपकी विरासत भविष्य की पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रहे.

यहां वह सब कुछ है जो आपके लिए जानना ज़रूरी है

न्यूज़लेटर, समझाया गया है.

क्या WordPress.com न्यूज़लेटर मुफ़्त है? प्लान्स में क्या अंतर है?

WordPress.com न्यूज़लेटर पूरी तरह से मुफ़्त है, और यह सभी प्लान्स में शामिल है. अनलिमिटेड ऑर्गेनिक सब्स्क्राइबर और अनलिमिटेड ईमेल भेजने की सुविधा शामिल है. अच्छा सौदा है, है ना?

पेड सब्स्क्राइबर्स की पेमेंट फीस हर बढ़ते हुए प्लान के साथ कम होती जाती है. प्लान के हिसाब से कीमत देखने के लिए, इस सपोर्ट पेजको देखें.

मुफ़्त प्लान में स्पैम से सुरक्षा के लिए सब्स्क्राइबर इम्पोर्ट की सीमा 100 है, जबकि पेड प्लान में यह अनलिमिटेड है.

क्या मैं एक WordPress.com न्यूज़लेटर के साथ पैसे कमा सकता हूं?

हाँ, ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप अपने न्यूज़लेटर और वेबसाइट को मोनेटाइज कर सकते हैं. किसी भी प्लान, यहां तक कि मुफ़्त प्लान पर भी, आप पेमेंट, डोनेशन, टिप्स और पेड सब्स्क्रिप्शन या गेटेड कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं. इसका मतलब है कि आप तय कर सकते हैं कि हर पोस्ट सभी को दिखे या सिर्फ आपके पेड सब्स्क्राइबर्स को दिखे. अपग्रेडेड प्लान के साथ, आप ऐड दिखा सकते हैं, ऑनलाइन स्टोर बना सकते हैं और भी बहुत कुछ कर सकते हैं. उन सभी तरीकों के बारे में अधिक जानें जिनसे आप अपनी साइट को मोनेटाइज कर सकते हैं. पेमेंट Stripe से प्रोसेस होते हैं और यह केवल उन देशों तक सीमित है जहां Stripe सपोर्ट करता है.

मुझे अपने मौजूदा WordPress.com साइट से ग्राहकों को जोड़ना और ईमेल न्यूज़लेटर भेजना शुरू करना है. क्या मुझे WordPress.com न्यूजलेटर के लिए साइन अप करने की ज़रूरत है?

यदि आपकी पहले से WordPress.com साइट है, तो आप अपने नए कंटेंट के लिए जल्दी से न्यूज़लेटर सब्स्क्रिप्शन सेट कर सकते हैं, बस अपनी साइट में सब्सक्रिप्शन ब्लॉक या हमारे न्यूज़लेटर सब्सक्रिप्शन पैटर्न में से कोई जोड़ें. जो रीडर्स अपना ईमेल एड्रेस जोड़कर सब्स्क्राइब करेंगे, उन्हें आपके नए पोस्ट पब्लिश होने पर नोटिफ़िकेशन मिलेगा. यदि आपको सेट अप करने में थोड़ी और मदद की आवश्यकता है, तो हमारे सपोर्ट गाइड देखें और शुरू करें.

अगर आप नया न्यूज़लेटर बनाना चाहते हैं, जो आपकी मौजूदा साइट से अलग तो आप यहाँ WordPress.com न्यूज़लेटर से शुरू कर सकते हैं.

पेड WordPress.com न्यूज़लेटर सब्सक्रिप्शन के लिए कितनी फीस लगती हैं?

पेमेंट की फीस आपके WordPress.com या Jetpack प्लान पर आधारित होती है और यह आपकी आमदनी का प्रतिशत होती है जिसमें मुफ़्त प्लान पर 10% से लेकर कॉमर्स प्लान पर 0% तक ( Stripe फीस सहित). आप प्लान के हिसाब से फीसके बारे में अधिक पढ़ सकते हैं.

क्या मैं अपने WordPress.com न्यूजलेटर ईमेल और लैंडिंग पेज के लुक को कस्टमाइज कर सकता/सकती हूं?

हाँ, आप न्यूज़लेटर आइकन को चुनकर अपने न्यूज़लेटर ईमेल को कस्टमाइज़ कर सकते/सकती हैं. आपका न्यूज़लेटर लैंडिंग पेज WordPress.com ब्लॉक एडिटर का उपयोग करके एक नियमित पेज या पोस्ट के समान कस्टमाइज किया जा सकता है। 

न्यूजलेटर ईमेल कितनी बार भेजे जाते हैं? क्या यह अपने आप हो जाता है?

जब आप कोई नई पोस्ट प्रकाशित करते हैं, तो न्यूज़लेटर ईमेल अपने आप WordPress.com द्वारा भेजा जाता है. आप पोस्ट को भविष्य की किसी तारीख के लिए निर्धारित भी कर सकते हैं—न्यूज़लेटर ईमेल उसी तारीख और समय पर भेजा जाएगा जब पोस्ट लाइव होगी. आपके सब्स्क्राइबर्स तय कर सकते हैं कि उन्हें हर पोस्ट पर ईमेल मिले, या सभी नए पोस्ट का दैनिक या साप्ताहिक डाइजेस्ट प्राप्त हो. WordPress.com केवल नए सार्वजनिक पोस्ट के लिए सूचनाएं भेजेगा. पहले से प्रकाशित किसी पोस्ट को अपडेट करने से कोई न्यूज़लेटर ईमेल नहीं भेजा जाएगा.

क्या मैं किसी अन्य न्यूज़लेटर प्लेटफॉर्म से ईमेल सब्सक्राइबर्स को अपनी सर्विस में इम्पोर्ट कर सकता/सकती हूं?

हाँ, आप व्यक्तिगत ईमेल सब्स्क्राइबर्स इम्पोर्ट कर सकते हैं या CSV फाइल का इस्तेमाल करके बैच में भी इम्पोर्ट कर सकते/सकती हैं. पेड प्लान में सब्सक्राइबर्स की कोई सीमा नहीं है, लेकिन मुफ़्त प्लान पर आप 100 सब्सक्राइबर्स तक ही इम्पोर्ट कर सकते/सकती हैं. आप हमारे आसान इम्पोर्ट टूल से Substack से सीधे सब्स्क्राइबर्स भी इम्पोर्ट कर सकते/सकती हैं.

क्या मैं अपने कंटेंट और सब्सक्राइबर लिस्ट का/की मालिक हूं?

बिलकुल! आप हमेशा अपने कंटेंट और सब्स्क्राइबर्स की लिस्ट पर कंट्रोल रखते हैं. यदि आप कभी अपनी वेबसाइट या न्यूज़लेटर को ट्रांसफ़र करने का निर्णय लेते हैं, तो आप अपना कंटेंट माइग्रेट कर सकते हैं और सब्स्क्राइबर्स की लिस्ट एक्सपोर्ट कर सकते हैं.

मैं अपना न्यूजलेटर लॉन्च करने में सहायता कैसे प्राप्त कर सकता/सकती हूं?

हमारी गाइड में पाएं अपने रीडर्स को पसंद आने वाला न्यूज़लेटर शुरू करने के टिप्स और सलाह.