सबसे बेहतर प्लेटफ़ॉर्म पर अपना ब्लॉग बनाएं

ज़्यादातर ब्लॉगर्स और स्वतंत्र क्रिएटर्स WordPress.com को चुनते हैं — किसी भी अन्य ब्लॉगिंग टूल की तुलना में कहीं ज़्यादा. यहाँ आपको आसान, लचीले और क्रिएटर्स-फर्स्ट टूल्स मिलते हैं जो लिखना और क्रिएट करना और भी सरल बना देते हैं.

अपना फ्री अकाउंट अभी बनाएं — इसके लिए बस एक ईमेल चाहिए.

सरल भी, लचीला भी.

आप जो भी पब्लिश करना चाहते हैं और आपकी ऑडियंस कोई भी हो — WordPress.com के साथ ब्लॉग शुरू करना आसान है. और जैसे-जैसे आपकी ऑडियंस बढ़ती है, आपकी साइट को बढ़ाना और मैनेज करना भी उतना ही आसान रहता है.

किसी भी तरह की कोडिंग या डिज़ाइन स्किल की जरूरत नहीं. अपना फ्री अकाउंट मिनटों में बनाएं और अपना WordPress ब्लॉग शुरू करें.

बेहतरीन तरीके से अपना ब्लॉग तैयार करें

सुंदर डिज़ाइन वाले थीम के साथ कुछ ही क्लिक में अपने ब्लॉग का लुक बदलें. ड्रैग-एंड-ड्रॉप लेआउट आपके लेखन को नया रूप देता है. चाहें तो हर फ़ॉन्ट, रंग और एलिमेंट को अपने हिसाब से कस्टमाइज़ भी करें.

आसानी से एडिट करें

सरल और साफ़ डिज़ाइन से लेकर मैगज़ीन-स्टाइल ग्लॉसी लेआउट तक — इनट्यूटिव ब्लॉक एडिटर आपकी पब्लिशिंग स्टाइल के अनुसार काम करता है. ड्रैग करें, ड्रॉप करें, मेनू बदलें, हेडलाइन हाइलाइट करें, या आकर्षक गैलरी के साथ अपनी पोस्ट को और शानदार बनाएं.

आसानी से कुछ भी शेयर करें

वीडियो, ऑडियो, स्टोरीज़ और GIFs — सब कुछ वहीं जोड़ें जहाँ आप लिखते हैं. सभी तरह के मीडिया के लिए पर्याप्त स्टोरेज मिलता है, जिससे आपका कंटेंट सुरक्षित रहता है. आप इसे अपने ब्लॉग में कभी भी दोबारा उपयोग कर सकते हैं — और इसका मालिकाना हक हमेशा आपका ही रहता है.

जो आप चाहते हैं, वही करें.

आपके पास ब्लॉग चलाने के अलावा भी बहुत से काम हैं. WordPress.com आपके हिसाब से ही काम करता है.

फ़्री में शुरू करें—लाखों लोगों का भरोसा, इसे खास आपके हिसाब से बनाया गया है.

कहीं से भी ब्लॉग बनाएँ

iOS और Android के लिए Jetpack ऐप के ज़रिए अपने ब्लॉग को सिर्फ़ एक टैप और स्वाइप से कंट्रोल करें. फिर चाहे, आप उस समय कहीं भी हों.

अभी लिखें, बाद में पब्लिश करें

पोस्ट शेड्यूल करके आप अपने पाठकों से सबसे सही समय पर कनेक्ट कर सकते हैं. और आप के लिए. एक पोस्ट लिखें, उसे पब्लिश करने की अपनी तारीख सेट करें और फिर इसे अपने ब्लॉग पर पब्लिश करने के लिए छोड़ दें.

अपने ब्लॉग के आंकड़े ट्रैक करें

एक नज़र में डैशबोर्ड के साथ ब्लॉग के आकड़ें देखें या फिर, यह समझने के लिए कि आपके पाठकों को क्या पसंद आ रहा है, इसे Jetpack पर उपलब्ध चार्ट, ग्राफ़ और डेटा के गहन रूप से किए गए विश्लेषण के ज़रिए समझें.

दिखें और अपनी पहचान बनाएं

आपने इसे बनाया है — अब इसे दुनिया के सामने लाने का समय है. बिल्ट-इन SEO टूल्स, एक्टिव कम्युनिटी, वन-क्लिक सोशल शेयरिंग और आसान कमाई के तरीकों के साथ आप अपना ब्लॉग आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

फ्री में साइन अप करें. किसी क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं.

इस्तेमाल करने के लिए तैयार SEO

बिल्ट-इन सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) टूल्स आपकी मदद करते हैं ताकि लोग आपको जल्दी और आसानी से ढूंढ सकें. सही URLs, ऑटोमैटिक साइटमैप्स और कस्टम टाइटल व डिस्क्रिप्शन की वजह से आपका ब्लॉग सर्च नतीजों में बेहतर दिखता है.

अपनी ऑडियंस ढूंढें

जब भी आप पब्लिश करते हैं, ब्लॉगर्स, क्रिएटर्स और सक्रिय पाठकों की बड़ी कम्युनिटी तक आपकी पहुंच बनती है. WordPress.com के इन-बिल्ट रीडर के जरिए लाखों लोग आपके ब्लॉग को आसानी से खोज सकते हैं, फॉलो कर सकते हैं और शेयर कर सकते हैं.

सोशल मीडिया पर आसानी से शेयर करें

सोशल मीडिया पर अपना कंटेंट शेयर करना बेहद आसान है. ऑटोमैटिक सोशल अपडेट्स को सिर्फ एक बार सेट करें — इसके बाद जब भी आप पोस्ट पब्लिश करेंगे, WordPress.com उसे Facebook, Tumblr और LinkedIn पर अपने-आप शेयर कर देगा.

अपने कंटेंट के लिए पेमेंट पाएं

बिल्ट-इन मॉनेटाइजेशन टूल्स के जरिए अपनी ऑडियंस को आपके काम को सपोर्ट करने का मौका दें. आप फिजिकल प्रोडक्ट भेज सकते हैं, डिजिटल डाउनलोड बेच सकते हैं, दान ले सकते हैं या सब्सक्रिप्शन/मेंबरशिप ऑफर कर सकते हैं. पेमेंट लेने से जुड़ी सभी जरूरी सुविधाएँ पहले से मौजूद हैं.

लोग WordPress.com को पसंद करते हैं

इन सबका कंट्रोल आपके हाथ में होता है.

WordPress.com पर आपके कंटेंट पर पूरी तरह से आपका ही अधिकार होता है. हम पर भरोसा रखें, हम आपकी  साइट को पूरी तरह से मजबूत, सुरक्षित और तेज़ बनाए रखेंगे, ताकि आपको कभी परेशानी न हो.

अपने कंटेंट पर अपना अधिकार रखें

ब्लॉग प्लेटफ़ॉर्म के नहीं, बल्कि क्रिएटर्स के होने चाहिए. WordPress.com पर, आपके द्वारा शेयर किए गए हर शब्द, हर फोटो और हर विचार पर सिर्फ आपके ही होते हैं. और इन पर सिर्फ़ आपका ही अधिकार होता है. इसका मतलब है कि आप अपना ब्लॉग पूरी तरह एक्सपोर्ट कर सकते हैं और इसे कहीं भी, कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

पूरी तरह से सुरक्षित

आपका ब्लॉग सुरक्षित हाथों में है. विशेष रूप से सुरक्षा के लिए समर्पित टीम, फ़ायरवॉल, एन्क्रिप्शन, ब्रूट फोर्स और DDoS की सुरक्षा सुविधाओं के साथ. इसलिए WordPress.com पर ब्लॉग करते समय आपकी सुरक्षा पूरी तरह से सुनिश्चित रहती है. सब कुछ डिफ़ॉल्ट रूप से.

सुपर फ़ास्ट स्पीड

WordPress.com का पूरा फोकस बस दुनिया भर में तेज़ WordPress साइट पर होस्ट करना है. इससे आपकी साइट तेज़ रहेगी और अचानक ट्रैफ़िक आने पर भी फॉलोअर या ब्लॉग के धीमे होने का जोखिम भी नहीं रहेगा.

आपकी ज़रूरत की हर चीज़, सब कुछ  एक जगह पर उपलब्ध.

आपकी WordPress.com साइट में सभी लोकप्रिय ब्लॉगिंग टूल्स के साथ-साथ—और भी बहुत कुछ उपलब्ध है.

स्टैट्स और इनसाइट्स

Jetpack से जुड़े आंकड़े

अपनी पोस्ट पब्लिश करते ही अपनी साइट का ट्रैफ़िक और एंगेजमेंट मॉनिटर करें.

Google Analytics

बिना कोडिंग की जानकारी के भी लोग आपकी साइट तक कैसे पहुँचते हैं और क्यों, इस बारे में जानने के लिए डेटा को विस्तृत रूप से एक्सेस करें.

डिज़ाइन और एडिटिंग टूल्स

सुंदर थीम

प्रोफेशनल रूप से पहले से डिज़ाइन किए गए सैकड़ों, कस्टमाइज़ किए जा सकने वाले टेम्प्लेट में से चुनकर अपनी साइट को तुरंत शुरू करें

ब्लॉक एडिटर

आसानी से व्यवस्थित करने, पुनर्व्यवस्थित करने और अपनी सामग्री और मीडिया को व्यवस्थित करने के लिए सहज ड्रैग-एंड-ड्रॉप टूल का उपयोग करें।

डिज़ाइन के लिए बने एडवांस टूल 

अपने ब्लॉग के डिज़ाइन को विस्तृत कलर स्कीम, टाइपोग्राफी, बॉर्डर और वेबसाइट CSS पर कंट्रोल के साथ कस्टमाइज़ करें.

पहले से बने हुए ब्लॉक पैटर्न

बस पहले से बने हुए  आकर्षक दिखने वाले  ब्लॉक पैटर्न इस्तेमाल करें और अपने पेज और पोस्ट के लिए शानदार दिखने वाले लेआउट बनाएं.

किसी भी तरह का मीडिया अपलोड करें

डिज़ाइनर-लेवल की फ़ोटो गैलरी बनाएं, ऑडियो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और अन्य कंटेंट एम्बेड करें—साथ ही पर्याप्त स्टोरेज की जगह भी पाएं.

मार्केटिंग

SEO टूल्स

मज़बूत SEO टूल्स का इस्तेमाल करें, ताकि लोग आपको तेज़ी से ढूंढ सकें और Yoast Rank Math जैसे प्रीमियम प्लगइन एक्सेस पाएं.

सोशल मीडिया टूल्स

Facebook, Tumblr और Linkedin पर ऑटोमैटिकली पोस्ट भेजें और शॉर्टलिंक, सोशल आइकन और ओपन ग्राफ़ टैग आसानी से सेट करें.

फ़ॉर्म ब्लॉक

अपनी साइट पर कॉन्टैक्ट, अपॉइंटमेंट, इवेंट रजिस्ट्रेशन या फ़ीडबैक फ़ॉर्म आसानी से जोड़ें.

WordPress.com न्यूज़लेटर

आपके नए पोस्ट ईमेल न्यूज़लेटर के रूप में ऑटोमैटिकली भेजें.

रीडर

कम्युनिटी  हब के ज़रिए अपने जैसे विचारों वाले ब्लॉगर्स से जुड़ें—जो आपके अगले बड़े प्रशंसक भी बन सकते हैं.

कस्टम डोमेन नाम

एक ऐसा पर्सनल ऑनलाइन एड्रेस पाएं जिसे याद रखना और शेयर करना आसान हो—सालाना पेड प्लान चुनें और अपने पहले साल का लुत्फ़ बिना किसी शुल्क के उठाएं.

मॉनेटाइज़ेशन टूल्स

पेमेंट पाएं

लगभग हर चीज़ के लिए—प्रोडक्ड्स और सर्विसेज़ से लेकर मेंबरशिप और डोनेशन तक पेमेंट स्वीकार करें.

WordAds

Google AdSense और अन्य सबसे बड़े विज्ञापन पब्लिशर्स के साथ अपनी साइट को कनेक्ट करें और विज्ञापनों से कमाई करें.

पेड कंटेंट ब्लॉक

पेड सब्स्क्राइबर के लिए खास तौर पर अतिरिक्त रूप से प्रीमियम कंटेंट बनाएं.

पेड न्यूज़लेटर्स

जिन सब्सक्राइबर्स ने पेड सब्सक्रिप्शन लिया है, उन्हें प्रीमियम कंटेंट ईमेल के ज़रिए भेजें.

साइट मैनेजमेंट

ईमेल के ज़रिए भेजें

ईमेल भेजें और कहीं से भी अपने ब्लॉग पोस्ट तुरंत पब्लिश करें.

पोस्ट शेड्यूल करना

अपने पोस्ट एडवांस में शेड्यूल करें.

Akismet के साथ स्पैम से सुरक्षा

आपकी साइट प्रोफ़शनल और भरोसेमंद बनी रहे यह सुनिश्चित करने के लिए, अनचाहे कमेंट्स से बचें.

Jetpack बैकअप और रीस्टोर

अपनी साइट से किसी भी समय  के बैकअप को आसानी से रीस्टोर या डाउनलोड करें.

संबंधित पोस्ट

अपने विज़िटर्स को उनके द्वारा पढ़े गए कंटेंट के आधार पर ऑटोमेटेड कंटेंट के सुझाव दें.

Jetpack सर्च

सबसे एक्टिव विज़िटर्स को प्रासंगिक और उच्च गुणवत्ता वाले सर्च रिज़ल्ट दिखाएं.

आपने पूछा, हमने जवाब दिया.

ब्लॉग कैसे बनाएं?

ब्लॉग बनाना बहुत आसान है, खासकर WordPress.com पर. आपको बस एक अकाउंट बनाना होता है और कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होते हैं. यहाँ एक तेज़ और सरल तरीका है ब्लॉग शुरू करने का:

  1. WordPress.com पर फ्री अकाउंट बनाएं. इसके लिए सिर्फ एक ईमेल की जरूरत होती है.
  2. अपने ब्लॉग का नाम और डोमेन चुनें. ऐसा नाम चुनें जिसे याद रखना आसान हो और जो आपके कंटेंट से मेल खाता हो.
  3. एक सुंदर थीम और डिज़ाइन चुनें. आप चाहे तो हर फ़ॉन्ट, रंग और लेआउट को कस्टमाइज़ कर सकते हैं.
  4. अपनी पहली पोस्ट लिखें और पब्लिश करें. इनट्यूटिव ब्लॉक एडिटर से लिखना, एडिट करना और मीडिया जोड़ना बहुत आसान है.
  5. SEO, सोशल शेयरिंग और रीडर कम्युनिटी के जरिए अपनी ऑडियंस बढ़ाएं. WordPress.com के बिल्ट-इन टूल्स मदद करते हैं कि लोग आपको आसानी से ढूंढ सकें.

यही सब! कुछ ही मिनटों में आप अपना ब्लॉग लाइव कर सकते हैं और दुनिया के साथ अपनी कहानी, ज्ञान या क्रिएटिविटी शेयर कर सकते हैं.

क्या ब्लॉग शुरू करने के लिए पैसे लगते हैं?

WordPress.com के फ़्री प्लान के साथ आप कभी भी फ़्री में ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं, जिसमें हमारी बेहतरीन होस्टिंग शामिल है. हमारे पेड प्लान में ऐसे अतिरिक्त फ़ीचर्स उपलब्ध होते हैं, जो व्यक्तिगत इस्तेमाल, फ्रीलांसर, छोटे बिज़नेस और ऑनलाइन स्टोर के लिए उपयुक्त होते हैं.

ब्लॉगिंग से जुड़ी अपनी ज़रूरतों के लिए सही प्लान ढूंढें.

क्या मुझे अपनी वेबसाइट के कस्टम डोमेन नाम के लिए पेमेंट करनी होगी?

आपकी फ़्री वेबसाइट में एक सबडोमेन शामिल होता है: sitename.wordpress.com

आप फ़्री साइट के लिए नया कस्टम डोमेन रजिस्टर कर सकते हैं या पुराना डोमेन ट्रांसफ़र कर सकते हैं, लेकिन इसे साइट का मुख्य एड्रेस बनाने के लिए आपको WordPress.com का पेड प्लान लेना होगा.

WordPress.com का हर पेड प्लान में आपको सालाना पेमेंट करने पर, पहले साल के लिए एक फ़्री डोमेन मिलता है.

ब्लॉगर पैसे कैसे कमाते हैं?

अपने ब्लॉग के ज़रिए पैसे कमाने के कई तरीके होते हैं. आप विज्ञापन के ज़रिए कमाई कर सकते हैं, एफ़िलिएट लिंक शेयर कर सकते हैं, डिजिटल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ बेच सकते हैं, डोनेशन और टिप्स स्वीकार कर सकते हैं, पेड सब्सक्राइबर के लिए प्रीमियम कंटेंट बना सकते हैं और अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.

जानें कि WordPress.com आपके ब्लॉग को मॉनिटाइज़ करने में आपकी किस तरह से मदद करता है.

क्या ब्लॉग और वेबसाइट के बीच कोई अंतर होता है?

WordPress.com पर हम ‘वेबसाइट’ और ‘ब्लॉग’ शब्दों का एक-दूसरे की जगह पर भी इस्तेमाल करते हैं. WordPress.com पर आपके द्वारा बनाई गई किसी भी साइट को स्टेटिक पेज या ब्लॉग के रूप में सेट किया जा सकता है. कुछ वेबसाइट पर ब्लॉग के लिए अलग सेक्शन बना होता है.

क्या मैं अपना कंटेंट किसी अन्य प्लेटफ़ॉर्म से WordPress.com पर इंपोर्ट कर सकता/सकती हूँ?

हां! WordPress.com के ज़रिए आप Squarespace, Wix, Blogger और अन्य प्लेटफ़ॉर्म से अपना कंटेंट आसानी से और जल्दी इंपोर्ट कर सकते हैं. आप एक सेल्फ़-होस्टेड WordPress साइट के ज़रिए भी अपना कंटेंट इंपोर्ट कर सकते हैं.

जानें कि आप अपनी साइट के कंटेंट को कैसे इंपोर्ट कर सकते हैं.

क्या कोई मेरे लिए WordPress.com साइट तैयार कर सकता है?

हां, हमारे पास एक कस्टम वेब डिज़ाइन सर्विसउपलब्ध है. हमें बताएँ कि आप कैसी साइट बनाना चाहते हैं और हम आपके साथ मिलकर उसे डिज़ाइन और तैयार करेंगे. आखिर में सबकुछ आपके हिसाब से ही तैयार किया जाएगा. आप हमारी AI वेबसाइट बिल्डरमें भी रुचि ले सकते हैं।

WordPress.com के ज़रिए पब्लिश करने वाले लाखों क्रिएटर्स के साथ जुड़ें.

अपना ब्लॉग बनाने और अपनी ऑडियंस को बढ़ाने के लिए उसी टूल का इस्तेमाल करें, जो लगभग आधे वेब को सपोर्ट करता है. तेज़, सुरक्षित और आसान होस्टिंग पर तैयार किया गया. यही है WordPress.com.